December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

विधानसभा का शीतकालीन सत्र अब नौ और 10 दिसंबर को देहरादून में ही हो सकता, सरकार की ओर से निर्णय होना बाकी

उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र अब नौ और 10 दिसंबर को हो देहरादून में ही हो सकता है। हालांकि, अभी तिथि के संबंध में सरकार की ओर से निर्णय होना बाकी है, लेकिन जैसी परिस्थितियां हैं, वे इसी तरफ इशारा कर रही हैं।

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के अनुसार बीते रोज नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और संसदीय कार्यमंत्री बंशीधर भगत ने सुझाव दिया था कि सत्र देहरादून में ही हो। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मुख्यमंत्री को अवगत करा दिया गया है। सत्र की तिथि और स्थान के बारे में निर्णय सरकार को लेना है। सरकार जहां भी कहेगी, विधानसभा सत्र कराने को हम तैयार हैं। गौरतलब है कि पूर्व में विधानसभा का सत्र 29 और 30 नवंबर को गैरसैंण में आयोजित करने का निर्णय लिया गया था, जिसे बाद में टाल दिया गया। फिर ये बात हुई कि सत्र आठ व नौ दिसंबर को होगा, लेकिन तिथि अभी तक फाइनल नहीं हो पाई है।

news