December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे परेड ग्राउंड

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चार दिसंबर को उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे। वे देहरादून में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तैयारियों का जायजा लेने परेड ग्राउंड पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन को समय से सभी व्यवस्थाओं को पूरा करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी अपने दौरे के दौरान 30 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा। इस दौरान कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत, भाजपा संगठन महामंत्री अजय कुमार, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, आइजी इंटेलीजेंस संजय गुज्याल, जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार, एसएसपी जन्मेयजय खंडूड़ी और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

दौरे को लेकर जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रस्तावित जनसभा को लेकर जिला प्रशासन हाई अलर्ट मोड में है। शनिवार को जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूड़ी समेत तमाम अधिकारियों ने परेड ग्राउंड का सघन निरीक्षण किया है। प्रशासन की मशीनरी दिनभर यह तय करने में जुटी रही कि परेड ग्राउंड को जनसभा के लिए किस तरह तैयार करना है, ताकि किसी तरह की असुविधा न हो। इसको लेकर जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने विभिन्न दिशा-निर्देश जारी किए।

उपजिलाधिकारी सदर मनीष कुमार ने बताया कि जनसभा परेड ग्राउंड में होनी है, मगर प्रधानमंत्री किस स्थल से संबोधित करेंगे इसको लेकर अभी अंतिम निर्णय नहीं लिया है। सोमवार सुबह आठ बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी परेड ग्राउंड का निरीक्षण करेंगे। उन्हीं की सहमति पर स्थल का चयन किया जाएगा। फिलहाल जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी विकल्पों के मुताबिक तैयारी की जा रही है। निरीक्षण में अपर जिलाधिकारी केके मिश्रा, डा. एसके बरनवाल, एसपी सिटी सरिता डोबाल, सीओ सिटी शेखर सुयाल आदि शामिल रहे।

news