December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

कांग्रेस ने रेलवे रोड कांग्रेस भवन के पास आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया का फूंका पुतला

उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर महानगर कांग्रेस कमेटी ऋषिकेश ने रेलवे रोड कांग्रेस भवन के पास आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया का पुतला फूंका। कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय ने कहा कि मोहनिया ने कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यशपाल आर्य के बारे में अपशब्दों का प्रयोग किया और दलित भावनाओं के विरुद्ध शब्दों का प्रयोग किया। इसकी कांग्रेस पार्टी कड़ी निंदा करती है।

प्रदेश महामंत्री विजय सारस्वत ने कहा की दिनेश मोहनिया की मानसिकता भी भाजपा की मानसिकता से मेल खाती है। एक बड़े नेता के लिए इस तरह के अपशब्द उनकी दलित विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। दिनेश मोहनिया को समझना होगा कि उत्तराखंड देवभूमि है और इस तरह की मानसिकता की यहां कोई जगह नहीं।

वहीं, महानगर अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने कहा अगर आम आदमी पार्टी ऐसी बातों से बाज नहीं आती है तो वो दिन दूर नहीं जब उनका नाम लेने वाला भी नहीं होगा। उत्तराखंड प्रदेश दिल्ली से अलग है, यहां के लोग जज्बाती होते हैं और सभी का दिल से आदर करते हैं। दिनेश मोहनिया दोबारा ऐसी बातें कहते हैं तो यहां की जनता आम आदमी पार्टी का पूरी तरह से सफाया कर देगी

प्रदर्शन में प्रदेश सचिव विजयपाल रावत विवेक तिवारी मदन मोहन शर्मा नवीन रमोला राकेश सिंह मियां, नंदकिशोर जाटव,चंदन सिंह पंवार, परमेश्वर राजभर, अशोक शर्मा, मदन शर्मा, परवीन गर्ग, रुक्म पोखरियाल, जतिन जाटव इमरान सैफी, आर्यन गिरी, कृष्ण पाल, बुरहान अली आदि मौजूद रहे।

news