May 24, 2025

Devsaral Darpan

News 24 x 7

चेयरमैन लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने किया बड़ा खुलासा- भाजपा में जल्द कई बड़े चेहरे शामिल होने की तरफ किया इशारा

कई बड़े दलों से नाता तोड़ने का मन बना रहे नेताओं को लेकर चर्चाओं के बीच भाजपा में प्रदेश की सदस्यता कमेटी के चेयरमैन लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने एक वार्ता में भाजपा में जल्द कई बड़े चेहरे शामिल होने की तरफ इशारा किया है। उन्होंने कहा है कि 20 दिसंबर के बाद भाजपा में कई बड़े चेहरे देखने को मिल सकते हैं, सदस्यता अभियान की कड़ी स्क्रीनिंग की जा रही है ताकि कोई अपराधी पार्टी में न आए।

कहा कि पार्टी में कोई अपराधी शामिल नहीं हो सके, इसलिए सबका पुराना रिकार्ड देखा जा रहा है। किसी को पार्टी का सदस्य बनाए जाते समय उनकी जरूरत को लेकर भी पड़ताल की जा रही है। ऐसा नहीं है कि सदस्यता के लिए भीड़ एकत्र कर लेंगे। जो सीटें भाजपा पिछले चुनाव में हार गई थी, उसमें तीन से 10 हजार तक वोटों का इजाफा करने वालों की सूची बना रहे हैं।

साथ ही सर्वस्पर्शी और सर्वग्राही लोगों पर फोकस है। उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव तमाम विकास कायों को अपना बता रहे हैं। वे खुद बताएं कि जिन कार्यों को वे अपना बता रहे हैं, वे किस तारीख को स्वीकृत किए गए थे। कितनी राशि उनके लिए जारी की गई थी

news