December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

चंडीगढ़ की हरनाज़ संधू ने आज पूरी दुनिया में भारत का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया, प्रियंका-लारा समेत इन एक्ट्रेस ने दी बधाई

चंडीगढ़ की हरनाज़ संधू ने आज पूरी दुनिया में भारत का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। हरनाज़ ने मिस यूनिवर्स 2021 की विजेता का खिताब जीतकर न सिर्फ अपने सिर पर, बल्कि पूरे देश के सिर पर एक ताज सजा दिया है। हरनाज़ से पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता ने ये सफलता हासिल की थी और आज 21 साल बाद हरनाज़ ने भी वही सफलता अपने नाम कर ली है।

हरनाज़ की जीत के बाद पूरे देश में खुशी की माहौल है, पूरा देश उनपर गर्व कर रहा है। देशभर से लोग हरनाज़ पर प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाइयां दे रहे हैं। इसी बीच पूर्व मिस यूनिवर्स लारा दत्ता और मिस वर्ल्ड प्रियंका चोपड़ा ने भी मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज़ को जीत की बधाई है। इनके अलावा और भी अभिनेत्रियों ने हरनाज़ की मुबारकबाद दी है।

लारा दत्ता ने अपने ट्विटर अकाउंट पर हरनाज़ को टैग करते हुए एक ट्वीट किया है जिसमें लिखा है, ‘मुबारक हो हरनाज़। इस क्लब में आपका स्वागत है। इसके लिए हमने 21 साल इंतजार किया था। आपने हमें बहुत बहुत बहुत गर्व महसूस करवाया है’।

प्रियंका चोपड़ा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर मिस यूनिवर्स फिनाले का वीडियो रीट्वीट करते हुए लिखा है, ‘और नई मिस यूनिवर्स हैं…. मिस इंडिया। मुबारक हो हरनाज़ संधू… 21 साल बाद देश में ताज वापस लाने के लिए’।

बॉलीवुड एक्ट्रेस और मिस डीवा यूनिवर्स उर्वशी रौतेला और और हरजनाज़ का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमंं दोनों एक दूसरे को ढेर सारा प्यार देती दिख रही हैं। आपको बताते चलें कि उर्वशी भी मिस यूनिवर्स 2021 कॉन्टेंस्ट जज कर रही थीं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ख़ान ने भी हरनाज़ की जीत पर गर्व ज़ाहिर करते हुए उन्हें इस जीत के लिए बधाई दी है। करीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टीरो पर हरनाज़ का विनिंग वीडियो शेयर करते हुए लिख, ‘नए ताज को बधाई…’

बॉलीवुड एक्ट्रेस और फेमिना मिस इंडिया रहीं नेहा धूपिया ने भी हरनाज़ को जीत की मुबारकबाद दी है। नेहा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर हरनाज़ का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है ‘आपने हम सबको गर्व महसूस करवाया है’।

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगन रनोट ने भी हरनाज के लिए पोस्ट शेयर किया है।

news