December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

30 दिसंबर को हल्द्वानी में पीएम की रैली, इस दौरान कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

देवलचौड़ से लेकर दिनेशपुर मदकोटा तक 58 करोड़ की लागत से चौड़ी होने वाली सड़क का शिलान्यास पीएम दौरे से जुड़ा है। 30 दिसंबर को हल्द्वानी में पीएम की रैली प्रस्तावित है। इस दौरान वह कई योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। जिसमें यह प्रस्ताव भी शामिल है। इस सड़क का काम पहले लोक निर्माण विभाग को करना था। मगर बाद में काम ब्रिडकुल को सौंप दिया गया। ब्रिडकुल ने निविदाएं भी आमंत्रित कर दी है।

रामपुर रोड को शहर से लेकर हाईवे के हिसाब से काफी अहम सड़क माना जाता है। 21 किमी लंबी यह सड़क वर्तमान में सात मीटर चौड़ी है। जिस पर 24 घंटे वाहनों का भारी दबाव रहता है। खनन सत्र शुरू होने पर भारी वाहनों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी हो जाती है। बसों से लेकर दिल्ली से आने वाले पर्यटकों का रास्ता भी यही है। पूर्व में लोनिवि ने सड़क की अहमियत को देखते हुए इसे सात से दस मीटर चौड़ा करने का प्रस्ताव तैयार किया था।

सर्वे के बाद पता चला कि इस काम में 58 करोड़ रुपये खर्च होंगे। ज्यादा खर्चा होने के कारण शासन के माध्यम से केंद्रीय सड़क निधि को प्रस्ताव भेजा गया था। जिसके बाद केंद्र से फंड को स्वीकृति भी मिल गई। ईई अशोक कुमार ने बताया कि हाल में सड़क विभाग से ट्रांसफर कर ब्रिडकुल को मिल गई। इसलिए अब चौड़ीकरण का काम भी उन्हीं को करना है। वहीं, केंद्रीय स्वीकृति से बनने वाली सड़क का शिलान्यास पीएम के कार्यक्रम में होगा।

news