May 25, 2025

Devsaral Darpan

News 24 x 7

सीएम धामी ने उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ पहुंच डोर-टू-डोर किया कैंपेन, कहा- एक बार फिर जनता लाएगी बीजेपी की सरकार

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ पहुंच डोर-टू-डोर कैंपेन किया। उन्होंने चिन्यालीसौड़ पहुंच यमुनोत्री विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी केदार सिंह रावत के समर्थन में वोट की अपील की। चुनावी प्रचार अभियान शुरू करने से पहले सीएम धामी ने मनकामेश्वर मंदिर पहुंच भगवान का आशीर्वाद लिया।

सीएम पुष्कर सिंह सिंह धामी शनिवार को हेलीपैड से सीधे मनकामेश्वर मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने पूजा-अर्चना की और उसके बाद यमुनोत्री विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी केदार रावत के पक्ष में चिन्यालीसौड़ बाजार से नागणी तक डोर-टू-डोर पहुंचकर समर्थन मांगा।

इसके साथ ही जनता को प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह चुनाव काम करने और कारनामा करने वालों के बीच है। इसीलिए यह तय है कि इस बार जनता काम करने वाली भाजपा को चुनेगी, जिससे इस बार 60 से अधिक सीटे भाजपा की आ रही हैं।

news