December 24, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के गाजीवाली गांव में स्वामी यतीश्वरानंद के समर्थन में जनसभा को किया संबोधित

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के गाजीवाली गांव में स्वामी यतीश्वरानंद के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। उन्‍होंने कहा कि 10 मार्च को जब परिणाम आएंगे तो लक्ष्मी जी ना हाथी पर सवार होकर आएंगी ना झाड़ू पर और पंजे पर तो बिल्कुल नहीं आएंगी। भाजपा कार्यकर्त्‍ताओं को 14 फरवरी को एक-एक वोट कमल के फूल पर दिलवाना है। उन्हें कमल के फूल वाला बटन ही दबवाना है।

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आप लोग काम करने वालों को ही जिताएंगे। स्वामी यतीश्वरानंद ने अपने विधानसभा क्षेत्र में हर कोने तक विकास पहुंचाया है। स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि हमने हर घर तक विकास पहुंचाया है। बिजली, पानी, सड़क, सीवर, शिक्षा, चिकित्सा हर तरह के काम कराए गए हैं।

news