May 25, 2025

Devsaral Darpan

News 24 x 7

हरीश रावत को मिला शहीद परिवार का समर्थन, स्कूल और स्टेडियम से नाम होगा अमर

लालकुआं:बिन्दुखत्ता निवासी अशोक चक्र विजेता शहीद मोहन नाथ गोस्वामी की पत्नी भावना गोस्वामी ने गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से मिलकर उन्हें अपना समर्थन दिया। रावत ने उन्हें आश्वस्त किया कि वह हर परिस्थिति में शहीद परिवारों के साथ खड़े हैं।

भावना ने रावत को बताया कि पूर्ववर्ती सरकार ने उनके पति के नाम पर मिनी स्टेडियम बनाने और स्कूल का नाम दिए जाने सहित कई अन्य वादे किए गए थे। लेकिन वादे पूरे नहीं हुए।

इस पर रावत ने उन्हें आश्वस्त किया कि सहित गोस्वामी के नाम पर जो भी घोषणाएं पूर्व में हो चुकी हैं। कांग्रेस की सरकार आने पर अमल किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व मंत्री हरीश दुर्गापाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरेंद्र बोरा आदि मौजूद रहे।

news