December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

यूपी में आप के अभियान को धार देने अरविंद केजरीवाल पहुंचे लखनऊ, आज प्रचार का कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में पहली बार उतर रही आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के प्रचार के मोर्चे पर पार्टी के संयोजक तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी डट गए हैं। अरविंद केजरीवाल उत्तर प्रदेश के चार दिन के दौरे पर सोमवार को लखनऊ पहुंचे हैं। उनका आज लखनऊ में जनसभा तथा जनसंपर्क का कार्यक्रम है। लखनऊ में 23 फरवरी को मतदान होना है, जिसके लिए आज प्रचार का अंतिम दिन है।

आज आदमी पार्टी के संयोजक तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को लखनऊ पहुंचे हैं। लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वह पार्टी के नेताओं तथा कार्यकर्ताओं के साथ रवाना हो गए। अरविंद केजरीवाल सोमवार सुबह करीब 11 बजे लखनऊ पहुंचे। यहां अमौसी एयरपोर्ट पर आम आदमी पार्टी के समर्थकों ने ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया। उनकी आज लखनऊ के रिफा ए आम क्लब के मैदान में जनसभा होगी। लखनऊ सिटी स्टेशन के पास रिफा ए आम क्लब के मैदान में जनसभा के बाद वह जनसंपर्क भी कर सकते हैं।

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड, गोवा तथा पंजाब के विधानसभा चुनाव के बाद अब उत्तर प्रदेश के बचे चार चरण के चुनाव के लिए प्रचार का मोर्चा संभाल लिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अब मिशन यूपी शुरू कर दिया है। लखनऊ के साथ ही केजरीवाल यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ प्रचार करने गोरखपुर भी जाएंगे। में भी प्रचार करने के लिए उतरने वाले हैं।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज लखनऊ के मध्य विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के प्रत्याशी के लिए कैसरबाग क्षेत्र में सभा को संबोधित करेंगे। अरविंद केजरीवाल चार दिन के प्रवास में बाराबंकी, प्रयागराज, वाराणसी व गोरखपुर भी जाएंगे और कई चुनावी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

news