December 24, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

1अप्रैल से दिल्ली में खुलेंगे: सीएम अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं और उनके पैरेंट्स दोनों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। इसके मुताबिक, देश की राजधानी में अब आगामी 1 अप्रैल से सभी कक्षाओं के लिए स्कूल खोल दिए जाएगें। इस दौरान स्टूडेंट्स को सख्ती से कोविड-19 संक्रमण का पालन करना होगा। वहीं हर छात्र-छात्राओं, टीचिंग स्टॉफ और नॉन टीचिंग स्टॉफ को फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा। ऐसा नहीं करने पर दिल्ली सरकार ने जुर्माना लगाने का ऐलान किया है। वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस संबंध में ट्वीट किया है।

उन्होंने ट्वीट किया है, डीडीएमए सभी प्रतिबंधों को वापस लेता है, क्योंकि स्थिति में सुधार होता है और लोगों को नौकरियों के नुकसान के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। 1 अप्रैल से स्कूल पूरी तरह से ऑफलाइन काम करेंगे। मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना लगेगा। कोविड के उचित व्यवहार का पालन करते हुए सबकुछ जारी रहेगा। सरकार कड़ी नजर रखेगी। हालांकि राजधानी में स्कूल पहले सभी ग्रेड के लिए फिर से खोले गए थे, लेकिन इसे हाइब्रिड मोड में संचालित किया जा रहा था। केवल 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं फिजिकल मोड में आयोजित की जा रही थीं।

news