December 24, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी महराजगंज पहुंचे, पीएम की सभा को लेकर कार्यकर्ताओं में जबरजस्‍त उत्‍साह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम स्‍थल पर पहुंच चुके हैं। सभास्‍थल पर मोदी-मोदी के नारे लग रहे हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं और सभा में दूर-दूर से आए लोगों में जबरजस्‍त उत्‍साह है। मोदी ने हाथ ह‍िलाकर लोगों का अभिवादन क‍िया तो लोगों का उत्‍साह चरम पर पहुंच गया। पंकज चौधरी ने कहा कि भाजपा की सरकार बनी तो किसानों की बिजली माफ होगी। 2014 तक जब तक अखिलेश की सरकार रही तब तक एक भी आवास नहीं बना। उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि महराजगंज सभा में भीड़ व करंट है। महराजगंज में हाई वोल्टेज लहर चल रही है। जिसका झटका विपक्ष को लगने वाला है। जब से भाजपा की सरकार है प्रदेश में बनी है, यहां का माहौल बदला है।

कार्यकर्ताओं में जबरजस्‍त उत्‍साह

महराजगंज में आज प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की सभा को लेकर जबरजस्‍त उत्‍साह है। प्रधानमंत्री सोमवार को धनेवा धनेई स्थिति मैदान में जनसभा को संबोध‍ित करेंगे। प्रधानमंत्री की सभा में सुबह से ही लोग पीएम के आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। सभा में दूर-दूर से लोग पीएम मोदी को सुनने आए हैं। मोदी को सुनने के ल‍िए कार्यकर्ताओं में जबरजस्‍त उत्‍साह है। इसके पूर्व प्रधानमंत्री ने रव‍िवार को बस्ती व देवरिया में चुनावी सभाओं को संबोधित क‍िया था। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी व उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा पहुंच चुके हैं। सभा को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी संबोधित कर रहे हैं।

news