May 24, 2025

Devsaral Darpan

News 24 x 7

गायक लकी अली बोले- जंग किसी समस्या का समाधान नहीं अगर समस्या को बैठकर सुलझा लिया जाए तो इससे बेहतर कुछ नहीं

अपने जमाने के मशहूर हास्य कलाकार महमूद के पुत्र और गायक लकी अली कान्वेंट आफ जीजस एंड मैरी हैम्पटनकोर्ट के सौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में पूरे परिवार के साथ शामिल होने पहुंचे हैं। उन्होंने दिन में मसूरी की सड़कों पर परिवार के साथ चहलकदमी की। इस बीच पत्रकारों से बातचीत में लकी अली ने कहा कि जंग किसी समस्या का समाधान नहीं है। अगर समस्या को बैठकर सुलझा लिया जाए तो इससे बेहतर कुछ नहीं है

गायक लकी अली की प्रारंभिक शिक्षा मसूरी के हैम्पटन कोर्ट स्कूल से ही हुई है। लकी अली ने कहा कि वह मसूरी आकर अपने पुराने दिनों को याद कर रहे हैं। करीब दस साल तक वह यहीं रहे। उन्होंने कहा कि स्कूल के स्थापना दिवस कार्यक्रम में उन्होंने कुछ गीत भी प्रस्तुत किए। बातचीत के दौरान अली ने अपने पसंदीदा गाने की लाइनें ‘मिलेगी मिलेगी मंजिल चल के कहीं दूर भी…’ गाकर सुनाईं।

कान्वेंट आफ जीजस एंड मेरी हैम्पटन कोर्ट स्कूल, मसूरी में 28 फरवरी 1922 को शुरू हुआ था। इन सौ सालों में यहां से अनेक हस्तियों ने शिक्षा ग्रहण कर देश सेवा की। जिनमें उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी, सेना के सेनि. डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल अनिल कुमार भट्ट आदि शामिल हैं।

news