December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

‘बुलडोजर बाबा अब खाली होकर ‘बुल और डॉग’ से खेलेंगे, अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ पर बोला हमला

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर बड़ा तंज कसा है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विवटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, बुलडोजर बाबा अब खाली होकर ‘बुल और डॉग’ से खेलेंगे। यह पहली बार नहीं है कि सपा मुखिया ने योगी आदित्यनाथ पर ऐसा हमला किया है। इसके पहले भी वह योगी को बुलडोजर बाबा के नाम से संबोधित कर चुके हैं।उत्तर प्रदेश विधानसभा के छह चरणों के मतदान के बाद समाजवादी पार्टी का दावा है कि भाजपा का सूफड़ा साफ हो गया है और सपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है।

बता दें कि पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा था कि गठबंधन को दो तिहाई बहुमत का आंकड़ा पार करने से भाजपा रोक नहीं पाई है। भाजपा के खिलाफ जनता में प्रबल विरोध की लहर है। किसानों, श्रमिकों, नौजवानों, महिलाओं, व्यापारियों सभी ने सपा और गठबंधन में शामिल सभी दलों के प्रत्याशियों को भरपूर समर्थन दिया है। अखिलेश यादव अपनी लगभग सभी जनसभाओं में सीएम योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर वाले बयान पर कुछ न कुछ पलटवार जरूर करते हैं। सात मार्च को सातवें और अंतिम चरण का चुनाव है। इन दिनों पूर्वांचल में ताबड़तोड़ रैली कर रहे सपा अध्यक्ष बार-बार यह कह रहे हैं कि दस मार्च को जनता भाजपा के मंसूबे पर पानी फेरने जा रहा है।

news