December 24, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

मंगलवार से ऐतिहासिक झंडा मेला शुरू

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी में लगने वाले ऐतिहासिक झंडे मेले की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं पिछले 2 वर्षों में कोरोना  के चलते यह मेला नहीं लग पाया था इस मेले में पूरे विश्व भर के साथ-साथ भारत के कोने-कोने से श्रद्धालु माथा टेकने आते हैं और दरबार साहिब का आशीर्वाद लेते हैं। श्री गुरु राम राय जी महाराज व श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज के जयकारों के साथ 90 फीट ऊंचे नए ध्वजदण्ड (नए श्री झण्डे जी) को शनिवार को श्री दरबार साहिब लाया गया। इस पावन बेला का साक्षी बनने के लिए देश विदेश से हज़ारों की संख्या में संगत शुक्रवार देर शाम तक श्री दरबार साहिब, देहरादून पहुंच गई थी।

इस बार क्योंकि करोना बीमारी का असर कम हो गया है यह मेला अपने पूर्ण स्वरूप में लगने जा रहा है। 22 मार्च को झंडे का आरोहण किया जाएगा और यह मेला रामनवमी तक चलेगा झंडे जी मेला प्रबंधक के. सी जुयाल ने बताया कि इस बार पूरे विश्व भर से एनआरआई के साथ-साथ देश के कोने कोने से संगतों का आना शुरू हो गया है जिसके लिए दरबार साहब की तरफ से उनके ठहरने और भोजन की व्यवस्था की जा रही है। कहा जाता है कि झंडा साहब के लिए दर्शनीय गिलाफ भक्तों के द्वारा चढ़ाया जाता है जिसके लिए वर्षों लग जाते हैं इस बार भी 100 वर्ष के बाद बलजिंदर  का नंबर आया है दरबार प्रबंधन की माने तो अगले 100 वर्ष तक के लिए यह बुकिंग हाउसफुल हो चुकी है। राजधानी देहरादून में सभी धर्मशालाए भी बुक हो चुकी है।

news