December 25, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, नहीं कटेगी इस कारण बिजली

देहरादून। बिजली और पानी के बकाया बिलों की वसूली को फिलहाल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रोकने के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने इसके लिए मुख्य सचिव को कनेक्शन न काटने की कार्रवाई करने के ‌आदेश दिए हैं। इस मुद्दे को लेकर कई भाजपा विधायक मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिले।

विधायकों ने कहा कि सरकारी विभागों का बिजली-पानी का कनेक्शन काटने का आदेश अव्यवहारिक है। क्योंकि इस वक्त गर्मी का प्रकोप बढ़ गया है। विधायक बिशन सिंह चुफाल, सरिता आर्य, किशोर उपाध्याय, मुन्ना सिंह चौहान और खजान दास ने कहा कि गर्मियों के मद्देनजर बिजली व पानी का बिल जमा न करने वालों का कनेक्शन न काटा जाए। यह भी मांग की ऐसे व्यक्तियों से बिल एक साथ न लेकर किस्तों में लिए जाने की व्यवस्था की जाए।

इसके अलावा विधायकों ने मनरेगा के तहत तैनात किए गए लोकपाल का वेतन देने और कोरोना के दौरान अस्पतालों में तैनात किए गए उपनल कर्मियों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद उन्हें हटाने का मामला भी उठाया। कहा गया कि कर्मियों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है।

news