December 25, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में प्रदेश के आने वाले 5 साल स्वर्णिम वर्ष होंगे

देहारदून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून लिटरेचर फेस्टिवल के समापन समारोह में प्रतिभाग करते हुए कहा कि हमारे साहित्यकार एवं बुद्धिजीवी समाज को दिशा देने का कार्य करते हैं, वे हमारे ब्रांड एंबेसडर हैं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री धामी ने वरुण गुप्ता की उत्तराखण्ड आंदोलन पर आधारित फिल्म “तिराहा” के पोस्टर का भी विमोचन किया।

उन्होंने कहा कि कपट रहित व्यवहार उत्तराखण्ड की पहचान है। हमारे युवा देश के भविष्य निर्माता हैं, युवाओं को अपनी परंपराओं से जोड़ने का हमारा प्रयास है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में प्रदेश के आने वाले 5 साल स्वर्णिम वर्ष होंगे।

news