देहारदून।अवैध शराब की बिक्री/तस्करी, जनपद को नशा मुक्त करने व नशा तस्करों के विरुद्ध उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद देहरादून के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।
जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात* व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय* के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र मे पुलिस टी में गठित कर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के अनुपालन में गठित टीम के द्वारा दिनांक 06 अप्रैल 2022 को अवैध शराब की बिक्री/तस्करी के विरुद्ध चेकिंग के दौरान
1-लेबर कॉलोनी तिराहा आईडीपीएल के पास एक व्यक्ति को रोककर चेक किया तो उसके पास 52 पव्वे अंग्रेजी शराब नाजायज बरामद हुईहै।
2-रॉयल बेकरी बनखंडी के पास एक पुरुष और 2 महिलाओ को अवैध शराब के तीन अलग अलग कट्टो में कुल 106 पव्वे देशी शराब जाफरान के साथ गिरफ्तार किया गया है।
चारों अभियुक्तों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है