रुड़की। देहरादून से आई विजिलेंस टीम ने रुड़की तहसील में तैनात कानूनगो को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को आरोपित कानूनगो राजकुमार निवासी विकास नगर देहरादून को पंद्रह हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है। एक लाख रुपये की रिश्वत कानूनगो मांग रहा था।
मामला यह है कि मुंडियाकी निवासी एक व्यक्ति ने तहसील में अपनी भूमि का उपयोग परिवर्तित करने के लिए आवेदन किया था, जिसकी एवज में कानूनगो एक लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा था। जिस पर शिकायतकर्ता ने असमर्थता जताई। शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत विजिलेंस से की है।
शिकायत के बाद विजिलेंस की टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। आज शिकायतकर्ता पंद्रह हजार रुपये लेकर कानूनगो राजकुमार को देने आया था। जैसे ही उसने रुपए लिए विजिलेंस टीम ने आरोपति को दबोच लिया। फिलहाल विजिलेंस टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है। वहीं तहसील के लेखपाल कक्ष के दरवाजे को बंद कर दिया गया है।