May 24, 2025

Devsaral Darpan

News 24 x 7

फ्लाईओवर से नीचे गिरऩे पर नीचे पत्थरों से टकराकर आयी चोटो के कारण मौत

देहारदून।  ग्राम प्रधान छिद्दरवाला बलविंदर सिंह द्वारा समय प्रातः 11.30 बजे छिद्दरवाला चीता मोवाईल को सूचना दी गयी कि तीन पानी पुलिया फ्लाईओवर के नीचे एक व्यक्ति ( पुरूष) अचेत अवस्था में पडा है । उपरोक्त सूचना पर थानाध्यक्ष रायवाला मय फोर्स के घटनास्थल तीन पानी पुलिया छिद्दरवाला पहुंचे तो एक अज्ञात व्यक्ति मृत अवस्था में पीठ के बल पड़ा हुआ है।

उपरोक्त मृत व्यक्ति( पुरूष) जिसके माथे, व चेहरे पर गहरे चोट के निशान है।
अज्ञात मृत व्यक्ति( पुरूष) की तलाशी ली गयी तो उसके पास से एक आधार कार्ड, पेन कार्ड बरामद हुआ है। जिस पर राजेश कुमार पुत्र आनंद सिंह प्रधान निवासी ½ पोस्ट आफिस गढीकैंट,दांडी शनि मंदिर के पास ,दाकरा ,डकरा दे0दून उम्र- लगभग 42 वर्ष अंकित है ।

मृतक के परिजनो को पुलिस द्वारा उपरोक्त संवध मे सूचना दे दी गयी है ।
मृतक का कद करीब 5 फीट 5 इन्च है तथा ग्रे रंग का लोवर (एडिडास) व फोजी रंग की टी शर्ट व पैरों मे जंगल शूज पहने हुए है ।
आसपास के लोगों से जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि संभवत: मृतक की मृत्यु फ्लाईओवर से नीचे गिरऩे पर नीचे पत्थरों से टकराकर आयी चोटो के कारण होना प्रतीत होता है।

मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिये पुलिस द्वारा फारेंसिक टीम को मौके पर वुलाया गया है ।
उपरोक्त मृत व्यक्ति के पंचायतनामा / पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।
प्रकरण मे जांच जारी है

news