December 24, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

घर का ताला तोड़कर चोरी करने वाले दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

 

घर का ताला तोड़कर चोरी करने वाले दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

 देहरादून। गुरुवार की रात्रि लक्ष्मण चौक क्षेत्रातर्गत शिवाजी मार्ग कावली रोड पर श्री प्रमोद साहनी के बंद मकान का ताला तोड़कर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा तीन मोबाइल फोन, एक ब्लूटूथ स्पीकर व नगद ₹20000 चोरी कर दिए जाने के संबंध मे वादी श्री प्रमोद साहनी पुत्र श्री कैलाश साहनी निवासी शिवाजी मार्ग कावली रोड लक्ष्मण चौक देहरादून द्वारा दिनांक 15-04-2022 को चौकी लक्ष्मण चौक थाना कोतवाली नगर जनपद देहरादून पर आकर मु0अ0सं0 201/2022 धारा 457/380 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत होकर विवेचना उ0नि0 श्री संजय रावत चौकी प्रभारी लक्ष्मण चौक के सुपुर्द की गई ।

पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही 

 पुलिस अधीक्षक नगर महो0 एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर द्वारा चौकी प्रभारी लक्ष्मण चौक को अभियोग में चोरी हुए सामान की बरामदगी व आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित कर टीम गठित की गयी , पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के लगे कई सीसीटीवी कैमरा की वीडियो को चेक किया गया वह लगातार सुरागरसी – पतारसी करते हुए दिनांक 16-04-2022 को मुखबिर की सूचना पर केशव रोड लक्ष्मण चौक से अभियुक्त दीपक सिंह पुत्र गुलाब सिंह निवासी शिवाजी मार्ग गुरुद्वारे के पीछे कावली रोड थाना कोतवाली नगर देहरादून उम्र 33 वर्ष तथा सुंदर सिंह पुत्र विजय सिंह निवासी शिवाजी मार्ग उपरोक्त उम्र 28 वर्ष को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर धारा 411 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई। अभियुक्तगणों को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

news