अंबाला जीआरपी ने जीरो एफआईआर पर मुकदमा दर्ज कर हरिद्वार जीआरपी को किया ट्रांसफर
हरिद्वार। रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में सवार हो रही महिला का मंगलसूत्र भीड़ में चोर ने खींच लिया। महिला ने अंबाला रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर जीआरपी को शिकायत दी। अंबाला जीआरपी ने जीरो एफआईआर पर मुकदमा दर्ज कर उसे हरिद्वार जीआरपी को भेज दिया।
जीआरपी थाना प्रभारी अनुज सिंह के मुताबिक रिचा शर्मा निवासी जसमीत नगर ने अंबाला में जीआरपी को शिकायत देकर बताया कि वह एक अप्रैल को शुक्रवार को दोपहर ढाई बजे के करीब हरिद्वार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर श्री गंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन में अंबाला के लिए सवार हो रही थीं।
इस बीच ट्रेन में चढ़ते समय किसी चोर ने उसका मंगलसूत्र खींच लिया। जिसका पता महिला को अंबाला पहुंचने के बाद चला। इसके बाद उन्होंने जीआरपी अंबाला में शिकायत दी। जहां से जीआरपी अंबाला ने जीआरपी हरिद्वार को जीरो एफआईआर भेजी है। थाना प्रभारी जीआरपी अनुज सिंह ने बताया कि सीसीटीवी की फुटेज चेक की जा रही है। जल्द ही चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।