December 26, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

उत्तराखंड से बड़ी खबर: सीएम धामी चंपावत विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे

 

देहरादून। उत्तराखंड राजनीति से बड़ी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी किस सीट से उपचुनाव लड़ेंगें इसको लेकर बना संशय आज खत्म हो गया है। सीएम धामी चंपावत विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। वर्तमान में इस सीट से विधायक कैलाश गहतौड़ी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने भाजपा प्रदेश संगठन को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

विधायक कैलाश गहतौड़ी ने सीएम धामी के लिए अपनी सीट छोड़ने की घोषणा की थी। ​पार्टी सूत्रों के अनुसार अब इस बारे में विमर्श कर केंद्रीय नेतृत्व को प्रस्ताव भेजा जाएगा। इसके साथ ही अब यह तय हो गया है कि मुख्यमंत्री धामी चम्पावत से ही उपचुनाव लड़ेंगे। हालांकि, सीट तभी रिक्त होगी, जब गहतौड़ी विधानसभा अध्यक्ष को अपना त्यागपत्र सौंपेंगे।

विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 70 में से 47 सीटें जीतकर दो-तिहाई बहुमत हासिल किया लेकिन मुख्यमंत्री स्वयं खटीमा से चुनाव हार गए थे। अब चम्पावत से भाजपा विधायक कैलाश गहतौड़ी ने मुख्‍यमंत्री धामी के लिए अपनी सीट खाली कर दी है।

24 अप्रैल को राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष उत्तराखंड पहुंचेंगे। पार्टी के पदाधिकारियों व मंत्रियों के साथ बातचीत करेंगे। जिसमें उपचुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा की जाएगी।

news