May 25, 2025

Devsaral Darpan

News 24 x 7

लक्सर एसडीएम की कार कंटेनर से टक्कर, गम्भीर रूप से घायल

देहरादून। लक्सर एसडीएम की कार कंटेनर की टक्कर से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई जिसमें ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि एसडीएम को गंभीर हालत मे रुड़की के एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।

घटना आज सुबह की बताई जा रही है। बताया जाता हैं कि लक्सर की एसडीएम संगीता कन्नोजिया की कार को सोनाली नदी के पुल के पास रुड़की की ओर जा रहे कंटेनर ने टक्कर मार दी जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। वहीं ड्राइवर गोविन्द 30 निवासी झविरान थाना पथरी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और पुलिस भी पहुँँच गई। हादसे मे एसडीएम संगीता कन्नोजिया भी गंभीर रूप से घायल हो गई और उन्हें रुड़की के एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। वहीं टक्कर मारने के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को सीज कर दिया है।

news