December 24, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

दो शातिर लुटेरे अभियुक्त घटना से मात्र 24 घंटे के अंदर लूट के मोबाइल के साथ गिरफतार

देहरादून। सत्यापन तथा संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की कार्यवाही के दौरान दो शातिर लुटेरे अभियुक्त घटना से मात्र 24 घंटे के अंदर लूट के मोबाइल तथा प्रयोग मे लाई गई चोरी की एक्टिवा के साथ अंतर्गत धारा 392 /411ipc एवम 41/102 सीआरपीसी के अंतर्गत गिरफ्तार।

 

दिनांक 2.5.22 को नाजिम पुत्र शौकत निवासी सत्तोवाली घाटी थाना वसंत विहार देहरादून ने थाना बसंत विहार पर सूचना दी कि जीएमएस रोड पर दो अज्ञात स्कूटी सवार लड़कों द्वारा डरा धमका कर उससे उसका विवो कंपनी का मोबाइल जबरदस्ती छीन कर अपनी एक्टिवा जिस पर नंबरप्लेट नहीं लगी थी, पर फरार हो गए।

जिस पर तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया जिसके अनावरण हेतु  पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा निर्देश जारी किए गए जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर  व  क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष बसंत विहार के द्वारा टीम गठित कर का निर्देश देते हुए सफल पतारसी सुरागरसी कराते हुए घटना के मात्र 24 घंटे में दिनांक 03.5.22 की प्रातः घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में लिप्त दोनो अभियुक्तगणों क्रमश 1. सूरज पुत्र अहिवरन निवासी गांधीग्राम थाना पटेल नगर देहरादून एवम 2. बादल पुत्र लालू कल्याण आश्रम गांधीग्राम थाना पटेल नगर देहरादून को लूट के मोबाइल तथा प्रयोग में लाई गई चोरी की एक्टिवा के साथ गिरफ्तार किया गया।

news