December 26, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

उत्तराखंड के श्री केदारनाथ धाम में अब प्रशासन ने वीआईपी एंट्री पर लगाई रोक

देहरादून। उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए अब प्रशासन ने वीआईपी एंट्री पर रोक लगा दी है जिस संबंध में जल्द ही आदेश भी जारी कर दिए जाएंगे। प्रशासन के अनुसार, वीआईपी विजिटर अब आम यात्रियों की तरह ही दर्शन करेंगे।

दरअसल, बाबा केदार के दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को नियंत्रित करना, शासन प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है। तो वही, वीआईपी दर्शन से धाम में और अधिक भीड़ बढ़ जा रही है। जिसके चलते सरकार ने बाबा केदारनाथ धाम में वीआईपी दर्शन पर रोक लगाने का निर्णय लिया है। आपको बता दे कि भीड़ को नियंत्रित करना जिला प्रशासन और पुलिस के लिए कड़ी चुनौती बनी हुई है।इसी को देखते हुए प्रशासन ने वीआइपी दर्शनों पर रोक लगाने का निर्णय लिया।

news