बडकोट में उत्तरकाशी पुलिस व स्थानीय लोगों ने किया ऐसा काम, खिल उठे श्रद्धालुओं के चेहरे
उत्तरकाशी। चारधाम यात्रा के मध्यनजर वर्तमान में हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन हेतु उत्तराखण्ड आ रहे है, चारधाम में से दो धाम जनपद उत्तरकाशी में स्थित हैं,जहां दिनोंदिन अत्यधिक संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आ रहे हैं, सुरक्षित एवं सुगम यातायात हेतु सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस ड्यूटियाँ भी लगी हुई हैं, जो चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के साथ-साथ उनकी हर सम्भव मदद भी कर रहें है। आज 17.05.2022 को *श्री गजेन्द्र दत्त बहुगुणा, प्रभारी निरीक्षक बडकोट द्वारा यमुनोत्री धाम के मुख्य द्वारा दोबाटा में यात्री पंजीकरण एवं यात्री सत्यापन केंन्द्र पर *यात्रियों की लम्बी कतार को देखते हुये पुलिस जवानों एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से यात्रियों को बुरांश का जूस एवं पानी वितरित किया गया। तपती धूप में अपनी प्यास बुझाकर यात्री गण बहुत प्रसन्न हुये, उनके द्वारा पुलिस के साथ अपनी चारधाम यात्रा का अनुभव साझा कर उत्तराखण्ड पुलिस की सराहना की गई।