रायवाला । पुलिस द्वारा 5 पेटी (240 पव्वे) अंग्रेजी शराब 8 पीएम व्हिस्की की तस्करी करते हुये एक अभियुक्त मय वाहन अल्टो कार संख्या UK14H-6060 के साथ गिरफ्तार ।
जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/चरस/गांजा आदि)तस्करों के विरुद्ध पुलिस-उपमहनिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात महोदय, व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के नेतृत्व में थानाध्यक्ष ,रायवाला द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के साथ, नशा मुक्त अभियान के अन्तर्गत थाना रायवाला क्षेत्र में पुलिस टीमों का गठन कर लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
गठित पुलिस टीम द्वारा लगातार शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। जिसके फलस्वरूप दिनांक 19.05.22 को सत्यनारायण मंदिर के पास संदिग्ध व्यक्ति /वाहन ,गस्त चैकिंग के दौरान मुखविर की सूचना पर हरिद्वार की ओर से आने वाले एक संदिग्ध कार अल्टो संख्या- UK14H-6060 को रोककर चेक किया गया तो कार की डिग्गी से 05 पेटी 8pm व्हिस्की बिना लाईसेंस के बरामद हुई। उपरोक्त व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम मुकेश कुमार पुत्र स्वर्गीय श्री विरम सिंह निवासी गली नंबर 26 शिवाजी नगर देहरादून उम्र 32 वर्ष बताया ।
अभी उसके पास से 8 पेटी अंग्रेजी शराब 8pm व्हिस्की बिना लाइसेंस के बरामद हुई है जिस आधार पर थाना रायवाला में मु0अ0सं0 87/22 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम बनाम मुकेश कुमार* पंजीकृत किया गया ।