December 24, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

पुलिस लाइन देहरादून में नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन

पुलिस लाइन देहरादून में नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन

 

देहरादून। पुलिस लाइन जनपद देहरादून में पुलिस कर्मियों व उनके परिवारजनों हेतु मेदांता हॉस्पिटल के सहयोग से नि:शुल्क जांच शिविर का किया गया आयोजन।

पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के प्रयासों व मेदांता हॉस्पिटल के मार्केटिंग मैनेजर श्री राजेंद्र प्रसाद चमोली जी के सहयोग से आज दिनांक 22 मई 2022 को पुलिस लाइन रेस कोर्स जनपद देहरादून में पुलिस कर्मियों व उनके परिजनों के लिए नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। प्राय: पुलिसकर्मियों की अपनी ड्यूटीयो में व्यस्तता के कारण वह अपने व अपने परिवारजनों के स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रख पाते हैं, सम्पूर्ण कोरोना काल के दौरान सभी पुलिसकर्मियों द्वारा अपने स्वास्थ्य की चिंता किए बिना निस्वार्थ भाव से प्रत्येक व्यक्ति की हर संभव सहायता करते हुए अपनी ड्यूटी के साथ-साथ मानवता का फर्ज भी निभाया, जिसके कारण काफी पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ गए थे व उनके साथ-साथ उनके परिवारजन को भी कोविड-19 का शिकार होना पड़ा था। कोविड-19 से रिकवरी के उपरांत भी काफी लोगों को कई प्रकार की हार्ट संबंधी व अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय के विशेष प्रयासों से पुलिस लाइन देहरादून में उपवा जिला अध्यक्षा महोदया के नेतृत्व में इस निशुल्क कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें मेदांता हॉस्पिटल गुडगांव से जाने-माने व अनुभवी चिकित्सकों डॉक्टर संदीप मित्तल (पल्मनोलॉजिस्ट) व डॉ0 अभिनव छाबड़ा (कार्डियोलॉजिस्ट) तथा उनके सहयोगी राज(मार्केटिंग), प्रियंका, अंजलि, अमित (पैरामेडिकल स्टाफ) द्वारा उपस्थित पुलिसकर्मी व उनके परिजनो की जांच कर उन्हें उचित सलाह दी गई। निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के दौरान कुल 92 पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों की जांच की गई। उक्त अवसर पर जगदीश चंद्र पंत (प्रतिसार निरीक्षक) व अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।

news