May 25, 2025

Devsaral Darpan

News 24 x 7

चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोर को डोईवाला पुलिस ने किया गिरफ्तार

चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोर को डोईवाला पुलिस ने किया गिरफ्तार

डोईवाला । वादी जुनैद पुत्र अली हसन निवासी बाजावाला डोईवाला जनपद देहरादून ने थाना डोईवाला पर प्रा0पत्र दिया कि वादी दिनाँक 21/5/22 को मे अपने घर पर ताला लगाकर अपने दोस्तो के साथ कहीँ घुमने गया था व दिनाँक 22/5/22 की सुबह जब वापस आया तो मेरे घर का दरवाजा खुला हुआ था तथा रसोई से मेरा गैस स्लैण्डर भारत गैस अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया है। उक्त प्रार्थना पत्र पर अपराध के अनुसार थाना हाजा पर मु0अ0सं0 177/2022 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात* पँजीकृत किया गया। तथा अभियोग की विवेचना उ0नि0 राजेन्द्र सिंह रावत के सपुर्द की गई।

ASP(IPS)/थाना प्रभारी डोईवाला द्वारा उक्त घटना की जानकारी उच्चाधिकारीगणो को दी गई उक्त चोरी के सम्बन्ध मे पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पँजीकृत अभियोग मे चोरी गये माल बरामदगी व अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतू आवश्यक आदेश निर्देश निर्गत किये गये। निर्गत आदेश निर्देशो के क्रम मे ASP(IPS)/थाना प्रभारी डोईवाला द्वारा थाना डोईवाला पर पुलिस टीम गठित की गई, गठित पुलिस टीम द्वारा सूचना तन्त्र सक्रिय कर थाना क्षेत्र मे अभियुक्त/चोरी हुए स्लेंडर की तलाश हेतु मुखबिर को नियुक्त किया गया तथा गठित टीम द्वारा उच्चस्तरीय सुरागरसी-पतारसी करते हुए घटनास्थल के आस-पास व संभावित स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरा आदि का अवलोकन किया गया। तथा दिनांक 23/05/2022 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण उपरोक्त को डोईवाला क्षेत्र से केशवपुरी बस्ती जाने वाली पुलिया के पास आज दिनांक 23.05.2022 समय-11.30 बजे मय मुकदमा उपरोक्त से चोरी गये 01 गैस सिलेण्डर भारत गैस रंग लाल (आधा भरा) बरामद होने नियमानुसार गिरफ्तार कर हिरासत पुलिस लिया गया। मुकदमा उपरोक्त मे चोरी गये माल की बरामदगी व गिरफ्तारी अभि0गण होने पर विवेचक द्वारा मुकदमा उपरोक्त मे धारा-411 की वृद्धि की गई है।

news