May 26, 2025

Devsaral Darpan

News 24 x 7

उत्तराखंड का मामला नहीं है बल्कि उत्तरप्रदेश का है और क़ानून अपना काम करेगा : सीएम

देहरादून भाजपा कार्यालय पहुँचे CM धामी ने सीधे रूप से उठ रहे ज़मीनी ख़रीद फ़रोख़्त मामले में आईएएस परिवारो पर उठ रहे सवालों के जवाब में कह दिया कि ये उत्तराखंड का मामला नहीं है बल्कि उत्तरप्रदेश का है और क़ानून अपना काम करेगा। 

और बात अफ़सरों की तो मुझे तो आए एक साल ही हुआ है। अफ़सर तो पुराने है… सीएम धामी के इस जवाब के बाद माना जा रहा है कि उत्तराखंड में कुछ तो बड़ा बदलाव होने जा रहा है। क्यूँकि धामी सरकार भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ मुहीम चलाए हुए है।

news