May 25, 2025

Devsaral Darpan

News 24 x 7

सांसी गैंग के 02 सदस्य सरगना सहित रोहतक हरियाणा से गिरफ्तार

सांसी गैंग के 02 सदस्य सरगना सहित रोहतक हरियाणा से गिरफ्तार

ऋषिकेश । पुलिस व एस.ओ.जी देहात की संयुक्त टीम के द्वारा, टप्पेबाजी करने वाले सांसी गैंग के 02 सदस्य सरगना सहित रोहतक हरियाणा से गिरफ्तार, घटना से संबंधित माल बरामद, 03 अन्य अभियुक्त वांछित। वादी सोहन सिंह निवासी बटाला रोड गुमानीवाला गली नंबर 6 ऋषिकेश देहरादून के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र बाबत
दिनांक 25 अप्रैल 2022 को परिजन के साथ पौड़ी से ऋषिकेश आते हुए ऋषिकेश में बस अड्डा के पास ऑटो में बैठकर घर आते समय 4-5 व्यक्ति जो बाहर के लग रहे थे, ऑटो में उनके द्वारा अटैची से ज्वेलरी चोरी कर लेने के संबंध में दिया गया।

शिकायतकर्ता की उक्त शिकायत पर कोतवाली ऋषिकेश में तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 195/22 धारा-379 आईपीसी पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश द्वारा पुलिस टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। अधिकारी गणों से प्राप्त दिशा निर्देशों का पालन करते हैं गठित पुलिस टीम द्वारा

उपरोक्त किए गए कार्यों से महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त करते हुए घटनास्थल से प्राप्त संदिग्धों की फोटो व फुटेज तस्दीक के आधार पर तथा मुखबिर तंत्र के माध्यम से घटना उपरोक्त में रोहतक हरियाणा के सांसी बिरादरी के एक गिरोह का उक्त घटना को कारित करना प्रकाश में आया। जिसके पश्चात गठित टीम रोहतक हरियाणा पहुंची। उक्त घटना को कारित करने वाले अज्ञात व्यक्तियों के घटनास्थल से प्राप्त फोटो फुटेज के आधार पर व्यक्तियों की तलाश में जानकारी करने हेतु स्थानीय मुखबिर तैनात किए गए व स्वयं भी तलाश में मामूर हुए। पूर्व से मामूर मुखबिर खास को सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी हेतु पूछा तो बताया साहब यह लोग सांसी बिरादरी के लोग हैं जो जे.पी कॉलोनी तथा अन्य स्थानों पर रोहतक में रहते हैं तथा व्यावसायिक रूप से अलग-अलग जगहों पर जाकर ठगी की घटनाएं करते हैं।

news