देहरादून। स्पेशल टास्क फोर्स के प्रभारी उत्तराखंड अजय सिंह ने बताया स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड द्वारा तराई सेंट्रल फॉरेस्ट डिविजन की टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही में भालू (वाइल्डलाइफ प्रोटक्शन एक्ट के तहत शेड्यूल वन में संरक्षित जीव) की दुर्लभ 138 ग्राम पित्त की थैली (गॉलब्लैडर) बरामद।
अभियुक्त तारा सिंह निवासी बागेश्वर वन जीव जंतु सरंक्षण अधिनियम में गिरफ्तार