December 24, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

फरार वारंटियों के विरूद्ध लगातार गिरफ्तारी, पुलिस ने 02 वारंटियों को किया गिरफ्तार

ऋषिकेश। फरार वारंटियों के विरूद्ध लगातार गिरफ्तारी की कार्यवाही में ,रायवाला पुलिस द्वारा 02 वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा ।

पुलिस-उपमहनिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, देहरादून के द्वारा फरार वारंटियों की शीघ्र गिरफ्तारी व लंवित जमानतीय वारंटो को शीघ्र तामील” करते हुए अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत , पुलिस अधीक्षक ,देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के द्वारा दिये गये आवश्यक दिशा निर्देशों के अनुपालन में थानाध्यक्ष रायवाला द्वारा वारंटियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिये टीम गठित कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।

उपरोक्त अभियान के क्रम में थाना रायवाला पर वा0सं0-00474/2018 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम रिक्कू नाथ पुत्र बलबीर नाथ निवासी सपेरा वस्ती हरिपुरकला थाना रायवाला दे0दून व वा0सं0-00708/2019 धारा 138 N.I ACT बनाम अमित कुमार पुत्र संतराम निवासी 99 प्रतीत नगर थाना रायवाला दे0दून के गैरजमानतीय वारण्ट (NBW) तामील हेतु प्राप्त हुआ थे । उपरोक्त वारंटों की तामील हेतु थानाध्यक्ष रायवाला द्वारा पुलिस टीम गठित की गयी ।

गठित पुलिस टीम द्वारा लगातार वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु उनके घर पर दबिश दी जा रही थी ।

गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 26.05.22 को वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु पुन: उनके घर पर दबिश दी गयी उपरोक्त दोनों वारंटी अपने घर पर मौजूद मिले,जिन्हे मौके पर गिरफ्तार किया गया।
वारंटियों को समय से अग्रिम कार्यवाही करते हुए आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

news