देहरादून। राज्यसभा की एक सीट खाली हो रही है। कांग्रेस नेता प्रदीप टम्टा का कार्यकाल खत्म हो रहा है। ऐसे में एक सीट के लिए चुनाव होना है। बीजेपी ने रुड़की की रहने वाली कल्पना सैनी को राज्यसभा भेजने की तैयारी की है।
मंगलवार को कल्पना सैनी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और तमाम अन्य बड़े नेता मौजूद रहे।
कल्पना सैनी का राज्यसभा पहुंचना तय है। विधानसभा में बहुमत के चलते उनकी राह में फिलहाल कोई रुकावट नहीं दिख रही है।