December 25, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

डीएम ने अवैध परिवहन की सूचनाओं पर नियमित छापेमारी करने एवम कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए

देहरादून । मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार पुष्कर सिंह धामी द्वारा अवैध खनन पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी डाॅ आर राजेश कुमार ने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध खनन, भण्डारण एवं अवैध परिवहन की सूचनाओं पर नियमित छापेमारी करते हुए कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

उक्त के अनुपालन में तहसीलदार विकासनगर सोहन सिंह रांगड के नेतृत्व में राजस्व एवं खनन विभाग की टीम ने तहसील विकासनगर अंतर्गत सोरना नदी भाऊवाला रोड पर जांच के दौरान 02 ट्रैक्टर खनन सामग्री का परिवहन करते पाए गए जिन पर क्षमता से अधिक खनन सामग्री लदी थी। ड्राइवर से अभिलेख मांगने पर अभिलेख नहीं दिखा पाए , जिन्हें सीज कर दिया गया है। इसी प्रकार वैष्णवी धर्मकांटा विकासनगर पर अनुमति से अधिक खनन सामग्री पाई गई जो कि उत्तरखण्ड खनिज (उप खनिज) नीति का उलंघन है। उक्त के विरूद्ध अर्थदण्ड की कार्यवाही गतिमान है।

 

news