देहरादून । ‘‘पर्यावरण दिवस ‘‘ के उपलक्ष्य पर न्यायालय परिसर, देहरादून में पौधारोपण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ नव पर्वतीय विकास संस्था रजि0, देहरादून के विनोद कुमार संरक्षक/संस्थापक के संयुक्त तत्वाधान में प्रभारी सचिव/मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून लक्ष्मण सिंह, द्वारा किया गया। इस अवसर पर सचिव बार एसोसियेशन, देहरादून अनिल शर्मा, भी उपस्थित रहें।
इस अवसर पर प्रभारी सचिव/मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून लक्ष्मण सिंह, द्वारा उपस्थित सभी व्यक्तियों को अपेक्षा करते हुए कहा कि वह जो भी पौधें लगाये उसकी अपने स्तर से समुचित देख-रेख भी करें ताकि वह फलें-फूलें एवं बडे़ होकर पर्यावरण को प्रदूषित होेनें से बचायें। इसके अतिरिक्त उनके द्वारा अधिक से अधिक पौधें लगाये जाने के लिये लोगों को जागरूक किया गया।