December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

कोतवाली क्षेत्र में महिला की निर्मम हत्या के बाद पूरी तरह जलाया चेहरा

राजधानी में महिला की निर्मम हत्या के बाद पूरी तरह जलाया चेहरा।

 

देहरादून। चौकी लक्की बाग पर सूचना प्राप्त हुई की एक महिला का आधा जला हुआ शव रीठा मंडी के पास रेलवे ट्रैक के पास खंडहर में पड़ा है। सूचना पर चौकी लखीबाग व कोतवाली नगर से पुलिस फोर्स सहित प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर एक महिला का शव आधा जला हुआ खंडहर में मिला, जिसके दाहिने हाथ पर विमला लिखा हुआ है तथा बाएं हाथ पर दो बच्चों के टैटू बने हैं।

मौके पर फील्ड यूनिट की टीम को बुलाकर घटनास्थल की फोटोग्राफी / वीडियोग्राफी करते हुए घटनास्थल व आसपास के क्षेत्र से साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की गई। पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा भर शव को अग्रिम कार्यवाही हेतु मोर्चरी में रखवाया गया है। शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस कार्रवाई जारी है।

news