हरिद्वार: पुलिस ने पांच जेबकतरों को जेब काटते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
कलियर थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि कलियर दरगाहओ से मुजीब पुत्र साजिद निवासी ग्राम खेलड़ी थाना भगवानपुर हरिद्वार, रहमान पुत्र मेहरबान निवासी रामपुर चुंगी सपना सिनेमा के पीछे कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार, आजम पुत्र गालिब निवासी हबीबगढ़ थाना मंडी जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश, सलमान पुत्र जमीर अहमद निवासी कस्बा थाना भवन जिला शामली उत्तर प्रदेश और मुंतशिर पुत्र मोहम्मद ताहिर निवासी सिसवा थाना पडियार जिला सीतामढ़ी बिहार को जेब काटने का सामान कटर, ब्लेड, चाबियां व 3000 रुपये नगदी सहित गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अरोपितों ने बताया कि तीन हजार की रकम उन्होंने कलियर में जेब काटकर निकाली थी। पुलिस आरोपितों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
News 24 x 7