April 20, 2025

Devsaral Darpan

News 24 x 7

गढ़वाल आयुक्त ने किया चार धामयात्रा पंजीकरण केंद्र का निरीक्षण

हरिद्वार: गढ़वाल मण्डल के आयुक्त सुशील कुमार ने शुक्रवार को पन्तद्वीप स्थित चारधाम यात्रा पंजीकरण केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने पंजीकरण केन्द्र की सारी व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा पंजीकरण केन्द्र की व्यवस्थाओं पर सन्तोष व्यक्त किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि श्रद्धालुओं को कहीं पर भी किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिये। आयुक्त गढ़वाल मण्डल ने कहा कि चारधाम यात्रा सुचारू रूप से चल रही है तथा जो श्रद्धालु बिना पंजीकरण के आ रहे हैं, उनका भी पंजीकरण किया जा रहा है। प्रतिदिन 55 से 60 हजार श्रद्धालु चारों धामों की यात्रा कर रहे हैं और अभी तक 17 लाख से अधिक श्रद्धालु चारधाम की यात्रा कर चुके हैं। इस अवसर पर जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) वीर सिंह बुदियाल, एसडीएम पूरन सिंह राणा, जिला पर्यटन अधिकारी सुरेश सिंह यादव, सहायक नगर आयुक्त सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
news