December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

मसूरी में दो युवतियों ने मनचले की जूते चप्पलों से की धुनाई

मंसूरी : पहाड़ों की रानी मसूरी में दो युवतियों ने एक मनचले की जमकर जूते चप्पलों से धुनाई कर दी बताया जा रहा है कि अक्सर मनचला युवतियों पर अभद्र टिप्पणी कर उनके साथ बदतमीजी करने का प्रयास करता था जिसको लेकर लगातार विरोध कर रही थी । दो युवतियां मसूरी के घंटाघर चौक पर जा रही थी कि मनचले युवक ने एक बार फिर उनके साथ बदतमीजी करने की कोशिश करी जिस पर युवती ने अपना आपा खो दिया और मनचले की जमकर चप्पलों से धुनाई कर दी वहीं मौजूद लोगों ने भी मनचले की जमकर पिटाई की। बताया जा रहा है कि मनचले द्वारा लगातार युवतियों को परेशान किया जा रहा था जिसका वह लगातार विरोध कर रही थी । मनचले न सभी हदेे पार कर दी थी जिस पर दो युवतियों ने आपा खो दिया और मनचले की जमकर जूते चप्पल से धुनाई कर दी वही युवतियों के पिता भी मौके पर पहुंचे और उनके द्वारा भी मनचले की जमकर पिटाई की गई। मनचले की हरकत को देखते हुए स्थानीय लोगों में भी गुस्सा व्याप्त हो गया जिसके बाद लोगों ने भी मचलने की जमकर पिटाई की वह पुलिस ने बडी मुश्किलों से मनचले को लोगों के बीच में से बचाया। वह मसूरी मसूरी कोतवाली ले जाया गया जहां पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है । मसूरी पुलिस ने बताया कि मनचला संजू कुमार पुत्र गुरमुख उम्र 26 साल निवासी गांव नगला थाना चांदपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है वह मसूरी में एक होटल में काम करता है उन्होंने कहा कि लगातार मनचला युवतियों पर अभद्र टिप्पणी कर उनको साथ अभद्रता करता था जिस पर युवतियों ने परेशान होकर उसकी जमकर धुनाई कर दी। उन्होने कहा कि मनचले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वह नियम अनुसार कार्रवाई की जा रही है।
news