December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

मुख्यमंत्री धामी ने की संत निरंकारी मिशन की प्रमुख सद्गुरु माता सुदीक्षा से भेंट

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को संत निरंकारी भवन कारगी में संत निरंकारी मिशन की प्रमुख सद्गुरू माता सुदीक्षा से भेंट की तथा उनके द्वारा किये जा रहे समाज हित से जुड़े कार्यों के लिये आभार जताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि संत निरंकारी मिशन द्वारा कोरोना काल में गरीबों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराने के साथ ही आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में भी सहयोग किया गया। मुख्यमंत्री ने कोरोना टीकाकरण अभियान की सफलता में संत निरंकारी मिशन द्वारा दिए गए सहयोग के लिए भी सद्गुरू माता सुदीक्षा का आभार व्यक्त किया।
news