देहरादून: पूरे देश की तरह उत्तराखंड में भी प्रर्वतन निदेशालय ईडी की कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ की गई कार्रवाई के विरुद्ध प्रदर्शन और धरना दिया। इसमें पर्वतन निदेशालय की कार्रवाई को पक्षपात पूर्ण बताया गया है।
देहरादून स्थित प्रवर्तन निदेशालय के उप क्षेत्रीय कार्यालय पर कांग्रेस कमेटी के धरना-प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की तानाशाही और बदले की राजनीति के चलते संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग से विपक्ष की आवाज़ को कुचलने के प्रयास को हम कांग्रेसजन सफल नहीं होने देंगे।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बदले की कार्रवाई कर रही है। एक ओर जहां दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय में पेश हुए वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड के कांग्रेसजनों ने उप क्षेत्रीय कार्यालय प्रवर्तन निदेशालय के बाहर केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में कांग्रेसी बुद्धा चौक पर इकट्ठा हुए और इसके बाद उन्होंने पैदल मार्च निकाला। कांग्रेसजन क्रॉस रोड स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे। यहां पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और राहुल गांधी पर ईडी की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि केंद्र की सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है,जिनमें खासकर ईडी का इस्तेमाल विपक्ष के नेताओं की छवि खराब करने के लिए किया जा रहा है। उन्हें इस बात का बड़ा गर्व है कि हमारे नेता राहुल गांधी अकेले एक ऐसे नेता हैं, जो खुलकर भाजपा, आरएसएस और नरेंद्र मोदी के खिलाफ आवाज उठाते हैं, उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने केंद्र सरकार के गलत फैसलों का विरोध किया है।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को बदनाम करने के लिए और उनकी छवि को खराब करने के लिए विपक्ष को डराने धमकाने के लिए केंद्र सरकार ईडी का इस्तेमाल कर रही है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि जब-जब भाजपा सरकार में होती है तो वह संवैधानिक संस्थाओं को दुरुप्रयोग करती है। उन्होंने इस खतरनाक संकेत बताया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार, महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, मथुरा दत्त जोशी समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।
News 24 x 7