नैनीताल: उत्तराखंड के राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने सोमवार को नगर के हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश वासियों की समृद्धि और खुशहाली के लिए कामना की।
राज्यपाल ने कहा कि यहां आकर एक अलग ही शांति एवं दिव्यता की अनुभूति हुई। उन्होंने मंदिर में साफ-सफाई, शांत वातावरण के लिए मंदिर प्रबंधन की प्रशंसा की। इस दौरान उनके साथ प्रथम महिला गुरमीत कौर भी उपस्थित रहीं।
News 24 x 7