December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

समारोह पूर्वक मनाई गई संत कबीर की जयंती

हरिद्वार: श्री कबीर आश्रम धर्मार्थ ट्रस्ट समिति देवपुरा के तत्वावधान में सद्गुरू संत कबीर साहेब का 624वां प्रकटोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों तथा खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथी राज्य सभा सांसद तथा यूपी के पूर्व पुलिस महानिदेशक ब्रजलाल ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को कबीर साहेब की शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए आदर्श समाज बनाने का संकल्प दिलाते हुए कहा कि सद्गुरू संत कबीर साहेब के विचार और शिक्षाएं सदैव प्रासंगिक रहेंगे। देश की एकता अखंडता बचाने लिए, जाति-पाती का भेद मिटाने के लिए, सामाजिक भेदभाव दूर करने के लिए, समतामूलक समाज की स्थापना के सद्गुरू संत कबीर साहेब की शिक्षाओं को जीवन में अपनाना होगा। उन्होंने कहा समाज कें शिक्षा का प्रसार करें। शिक्षा से ही नशा, दहेज प्रथा, मृत्यु भोज जैसी कुरीतियों को दूर किया जा सकता है। ट्रस्ट के अध्यक्ष अजब सिंह व महासचिव कर्णपाल सिंह ने कहा कि सद्गुरू संत कबीर साहेब अपने समय के तर्क और विवेक के सबसे बड़े विचारक और पाखंड कुरीतियों, धर्मांधता, अंधविश्वास, सामाजिक भेदभाव के सबसे बड़े विरोधी थे। कबीर साहेब के विचारों को आत्मसात कर समाज को जागरूक करें। इस अवसर पर महंत ब्रह्मदास, संरक्षक कैलाशचंद्र, उपाध्यक्ष प्रमोद पंवार, सचिव अजय कुमार, सदस्य विजयसिंह, विनोद कुमार, दयाराम सिंह, रामपाल, सोनू, सर्वेद सिंह, कृष्णपाल, विनीत कुमार, धर्मेन्द, कमल कुमार, राजबीर सिंह, राकेश कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
news