December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

कांग्रेस ने राजभवन का किया मार्च, सौंपा ज्ञापन

देहरादून: कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने केन्द्र सरकार के खिलाफ गुरुवार राजभवन का घेराव की कोशिश की गई। इस दौरान राज्यपाल के माध्यम राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कांग्रेसजन प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में एकत्र हुए। यहां से प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में मार्च निकालते हुए राजभवन की ओर कूच किया। पुलिस हाथीबडकला बैरिकेडिंग पर आगे बढ़ने पर रोक दिया। इस दौरान कूच कर रहे कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले गई। कांग्रेस की ओर से राष्ट्रपति के नाम से सम्बोधित ज्ञापन में केन्द्र की वर्तमान सरकार द्वारा राजनैतिक प्रतिशोध और द्वेष की भावना से प्रेरित होकर सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करते हुए विपक्षी दल के नेताओं का उत्पीड़न का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई को गलत बताया है। कांग्रेसजनों ने कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और हमारे नेतृत्व का इरादा स्पष्ट रूप से यह सुनिश्चित करने का है कि नेशनल हेराल्ड, जो कांग्रेस पार्टी की विरासत का प्रतीक है, उसके मूल्य हमेशा जीवित रहें और हमारे आदर्शों और सिद्धांतों को व्यक्त करने में नेशनल हेराल्ड हमारी आवाज बना रहे। राहुल गांधी और कांग्रेस नेतृत्व इस ‘अग्निपरीक्षा’ से और ओजस्वी होकर उभरेंगे। कांग्रेस पार्टी राजनैतिक प्रतिशोध और द्वेष की भावना से प्रेरित होकर सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करते हुए केन्द्र सरकार के इशारे पर प्रवर्तन निदेशालय के माध्यम से राहुल गांधी एवं अन्य विपक्षी नेताओं का उत्पीड़न किये जाने की कडे़ शब्दो में निन्दा करती है। राष्ट्रपति से अपेक्षा करती है कि देश के संवैधानिक संरक्षक होने के नाते नेशनल हेराल्ड मामले में हस्तक्षेप करते हुए केन्द्र सरकार को सत्ता का दुरुपयोग रोकने के लिए उचित दिशा-निर्देश जारी करेंगे। प्रदर्शन करने वालों में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापडी, विधायक आदेश चौहान, रवि बहादुर, अनुपमा रावत, सुमित हृदयेश, पूर्व मंत्री नवप्रभात, पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, मनोज रावत, राजकुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रशासन संगठन मथुरादत्त जोशी, प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि, प्रदेश कोषाध्यक्ष आर्येन्द्र शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना, महानगर लालचंद शर्मा शामिल थे।
news