December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

120 अवैध नशा के इंजेक्शन बरामद, युवक गिरफ्तार

हल्द्वानी: पुलिस टीम ने एक युवक से को गिरफ्तार कर उसके पास से नशा के 120 इंजेक्शन बरामद किए हैं। पुलिस ने चेकिंग के दौरान रामलीला ग्राउंड पुराने मंच के पास मंगलपड़ाव से आसिफ अली पुत्र बाबू अली निवासी मोहम्मद इंदिरानगर कस्बा रिठोरा, थाना हाफिजगंज, बरेली-उत्तर प्रदेश हाल निवासी मुन्ने पुत्र हाफिज रफन के घर के पास पप्पू का बगीचा इंदिरा नगर मंगलपुरा गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 120 नशे के इंजेक्शन मिले। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया गया कि यह नशे के इंजेक्शन शकील पुत्र हाफिज खान निवासी लाल स्कूल के पास गली नंबर 18 बनभूलपुरा नैनीताल के व्यक्ति से खरीद कर लेकर आया था।
news