नैनीताल: नगर के सूखाताल क्षेत्र में वाहनों के जाम के बीच शुक्रवार को एक कार को गलत दिशा में आ रही बस ने टक्कर मार दी। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि कार सवार बाल-बाल बच गए। इस बीच दौरान जमकर हंगामा हुआ।
नगर के अयारपाटा निवासी अनूप राठौर शुक्रवार सुबह अपनी कार से मल्लीताल से घर की ओर जा रहे थे। सूखाताल बस अड्डे के पास जाम के कारण वाहनों की कतार लग गई। इसी दौरान एक बस ने गलत दिशा में आकर उनकी कार को टक्कर मार दी। इस कारण कार का बोनट बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
अनूप ने कोतवाली मल्लीताल में शिकायती पत्र देकर कहा है कि जब उन्होंने वाहन से उतरकर बस चालक से विरोध जताया तो बस के चालक और परिचालक ने उनके साथ अभद्रता की। नगर कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि पुलिस मामले में जांच कर रही है।