हरिद्वार: कांवड़ मेले में गंगा जल भरने के लिए आने वाले कांवड़ियों का पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर बैंड की धुन के साथ स्वागत किया। इस दौरान कांवडि़यों को डीएम व एसएसपी ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
पुलिस का एक नया अंदाज रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर उस समय देखने को मिला, जब बाहर से आने वाले कांवडि़यों का जीआरपी और आरपीएफ के आला अधिकारी बैंड बाजे के साथ स्वागत कर रहे थे। कांवडि़यों के स्वागत के लिए पीएसी का विशेष बैंड बुलवाया गया था। पुलिस अधिकारियों ने कांवड़ियों के गले में फूल माला डाली।
एसएसपी जीआरपी ददन पाल सिंह का कहना है कि ढाई साल के लंबे अंतराल के बाद हरिद्वार में कांवड़िये आए हैं, जो न केवल हरिद्वार बल्कि प्रदेश के लिए एक सुखद अनुभव है। पुलिस का प्रयास है कि कांवड़ियों का दिल से स्वागत किया जाए।
News 24 x 7