December 23, 2024

Devsaral Darpan

News 24 x 7

मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर ऋषभ पंत को किया सम्मानित

देहरादून: मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में आयोजित कार्यक्रम में क्रिकेटर ऋषभ पंत को उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर के रूप में सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने ऋषभ को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऋषभ पंत ने जिस तरह से बेहद सामान्य परिस्थितियों में अपने संकल्प एवं दृढ़ इच्छा शक्ति से लक्ष्य को पूरा किया गया, उससे सभी को प्रेरणा मिलेगी। पंत ने दुनिया में एक मुकाम बनाया है। उन्होंने देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि क्रिकेटर ऋषभ पंत को उत्तराखंड ब्रांड एंबेसडर के रूप में सम्मानित करने से राज्य में खेल के क्षेत्र में युवाओं को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवा, राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान बनाये के लिए प्रदेश सरकार द्वारा बेहतर माहौल तैयार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन के अनुसार भारत हर क्षेत्र में अग्रणी बन रहा है। ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी सभी को प्रेरणा देने का कार्य कर सभी को प्रेरित करेंगे। प्रदेश में खेलों के प्रति अच्छा माहौल बनेगा। उत्तराखंड ब्रांड एम्बेसडर के रूप में सम्मानित करने पर क्रिकेटर ऋषभ पंत ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने उनको प्रदेश के लिये कुछ करने का मौका दिया है। प्रदेश सरकार की ओर से युवाओं को बेहतर खेल माहौल प्रदान करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर विधायक उमेश कुमार और विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार भी उपस्थित थे।
news